Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सेब का सीजन शुरू होने से पहले घटे यूनिवर्सल कार्टन के दाम, बागवानों को मिलेगा लाभ

शिमला. हिमाचल प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन के दाम कम कर दिए गए हैं. बीते वर्ष के मुकाबले इन दामों को कम किया गया है, जिससे प्रदेश के बागवानों को लाभ मिलेगा. सेब सीजन की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में सरकारी उपक्रम हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (HPMC) ने सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन के दाम को फाइनल कर लिया है.

कार्टन के दाम बीते वर्ष के मुकाबले 3.50 और 7.50 रुपए क्रमश: कम किए गए हैं. इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ने इस वर्ष कार्टन पर जीएसटी को भी 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया गया है. एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोगटा ने बताया कि इस वर्ष बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.

2 प्रकार के कार्टन उपलब्ध करवाएगा एचपीएमसी
एचपीएमसी बागवानों को 2 प्रकार के कार्टन उपलब्ध करवाएगा, जिसमें ब्राउन और व्हाइट कार्टन शामिल होंगे. ब्राउन कार्टन के दाम 51.50 रुपये से घटाकर 48 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं, व्हाइट कार्टन के दाम 63.50 रुपए से घटाकर 56 रुपए कर दिए गए हैं. इसके ऊपर बागवानों को अतिरिक्त 12 प्रतिशत का जीएसटी देना होगा. सरकारी एजेंसी बागवानों को जल्द ही कार्टन उपलब्ध करवाएगी. दाम और जीएसटी कम होने से बागवानों को इसका लाभ मिलेगा.

एचपीएमसी ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया
बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाने के लिए एचपीएमसी ने टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. चयन की गई कंपनियों को एक सप्ताह के भीतर यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाने को कहा गया है. टेंडर प्रक्रिया में 7 कंपनियों ने भाग लिया था, जिनमें दाम के आधार पर 3 कंपनियों को आखिर में शॉर्टलिस्ट किया गया. इनमें शिवालिक कंटेनर्स, जसमेर मेकर्स और जेज पैकर्स शामिल है. यह 3 कंपनियां अब बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन बनाएगी और जल्द ही बागवानों के लिए कार्टन उपलब्ध करवाया जाएगा.

Tags: Himachal news, Local18, Shimla News

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool