Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मिट्टी की गेंद, उसमें पड़ेंगे बीज और…! पेड़ लगाने का लाजवाब तरीका, हरियाली की 100% गारंटी

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. एमपी अजब है…यह कथन कई बार आपके सामने आया होगा. प्रदेश के बुरहानपुर में पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों ने जो लाजवाब तरीका ढूंढा है, वह सचमुच में अजब ही है. जिले को हरा-भरा बनाने के लिए जिला प्रशासन और बुरहानपुर की जनता ने ऐसा नवाचार प्रयास किया है, जो सफल हुआ तो देश और दुनिया के लिए नजीर बनेगा. जी हां, बुरहानपुर जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में महिलाएं मिट्टी की गेंद तैयार कर रही हैं, जिसमें पौधारोपण के लिए बीज डाले जा रहे हैं. ये गेंद यानी सीड-बॉल जब तैयार हो जाएंगे, तो इन्हें ऊंची पहाड़ियों पर फेका जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में अंकुरण होने के बाद इनमें से पौधे निकल आएं. बुरहानपुर जिला हरा-भरा रहे, इसके लिए ही यहां के लोग पौधारोपण की यह अलहदा तकनीक अपना रहे हैं.

ग्रामीण परियोजना अधिकारी प्रभारी संतमती सलखो ने लोकल 18 को बताया कि जिला प्रशासन के इस अभियान के तहत जिले के 15 समूहों की महिलाएं काम में जुटी हैं. पूरे जिले में 1 लाख 20 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीड बॉल तैयार होते ही उनको पहाड़ियों पर डाला जाएगा. जहां पर बरसात के दिनों में अंकुरण होगा, जिसके बाद इन पौधों का पेड़ बनाने के लिए भी लोगों को संकल्प दिलाया जाएगा. जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने यह नवाचार पहली बार किया है. संतमती सलखो ने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो आगे भी इसी तरह से पौधारोपण कराया जाएगा.

चार प्रकार के बीज से तैयार हो रहीं गेंदें
सलखो ने लोकल18 को बताया कि चार प्रकार के बीजों से इन सीड बॉल को तैयार किया जा रहा है. इन मिट्टी की गेंदों में नीम, करंज, पीपल और जामुन के बीज डाले जा रहे हैं. बीज के ऊपर से मिट्टी लपेट दी जा रही है. यह बिल्कुल गेंद की तरह बन जा रहा है. बरसात के दिनों में इसे पहाड़ियों पर रखा जाएगा, ताकि यह अंकुरित होकर पौधा बने और पेड़ बन जाए. जुलाई माह के पहले सप्ताह से इसकी शुरुआत होगी. पिछले 15 दिनों से महिलाएं सीड बॉल तैयार कर रही हैं.

Tags: Environment news, Local18, Mp news, Save environment, Save water

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool