Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

The astronomical festival of the farthest distance from the Sun will take place on July 5, when the Sun will be at its longest distance from the Earth in the year.

नर्मदापुरम.सूरज की परिक्रमा करती पृथ्‍वी साल भर अपनी दूरी बदलती रहती है. साल के एक दिन वह सूरज के सबसे पास वाले बिंदु पर होती है. एक दिन ऐसा आता है.जब यह दूरी बढ़कर सबसे अधिक हो जाती है. 5 जुलाई को वह दिन आ गया है. जब पृथ्‍वी ने सूरज से अपनी दूरी बढ़ा ली है. नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुये बताया कि साल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना अफेलियन कहलाती है.

भारतीय समय के अनुसार प्रात: 10:36 मिनिट की स्थिति में पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की दूरी 15 करोड़ 20 लाख 99 हजार 968 किमी हो जायेगी जो कि साल की सबसे अधिक होगी.सारिका ने बताया कि इस साल 3 जनवरी को पृथ्‍वी अपनी दूरी घटाते हुए. सूरज से 14 करोड़ 71 लाख 632 किमी दूरी पर थी. इसे पेरिहेलियन की स्थिति कहते हैं. इस तरह उस दूरी से आज पृथ्‍वी लगभग 50 लाख किमी और दूर पहुंच रही है.

खगोलीय उत्‍सव होगा 5 जुलाई को
सूरज और पृथ्‍वी के बीच दूरी में लगभग 3 प्रतिशत की इस दूरी बढ़ने या घटने से स्‍थानीय मौसम पर कोई असर नहीं आता है. जब जनवरी में सूर्य पास में होता है. उत्‍तर गोलार्द्ध में ठंड पड़ रही होती है. वहीं जुलाई से सूरज से दूरी बढ़ने पर भी गर्मी कम नहीं होती है. पृथ्‍वी पर मौसम तो पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर घूमते समय, झुकाव के कारण होते हैं. किसी समय पृथ्‍वी के जिस भाग पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही होती हैं. वहां गर्मी पड़ती है. यहां तिरछी किरणें पड़ती है. वहां ठंड महसूस होती है.आज सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्‍सव मनाने के लिये है.

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 20:29 IST

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool