Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

19.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

19.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद और फील्डर जडेजा ने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा चाहा लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|

19.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|

18.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! फुल लेंथ की गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया| 6 गेंद पर अब 29 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 7 गेंदों पर अब 31 रनों की दरकार है|

18.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!! कमिंस ने लगाया सिक्स यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर की तरफ गई ऐसे में पंत से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर बाई के रूप में एक रन लिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 12 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है|

17.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ सातवां झटका यहाँ पर!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट!! टिम डेविड 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जोर से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद सीधा शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर जसप्रीत बुमराह ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 166/7 ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए 13 गेंदों पर अब 40 रनों की दरकार है|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| 14 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! टिम डेविड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

17.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

17.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! छठा विकेट कंगारू टीम अब गंवाती हुई यहाँ पर!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट!! मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई| फील्डर कुलदीप यादव ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक किया उसके बाद आउट करार दिया|  153/6 ऑस्ट्रेलिया|

16.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 53 रनों की दरकार है|

16.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैथ्यू वेड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं…

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ अभी तक का सबसे बड़ा झटका!! ट्रैविस हेड 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली सफ़लता| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़| ऐसे में कवर की ओर हवा में शॉट खेल बैठे| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर रोहित शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 150/5 ऑस्ट्रेलिया|

16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 गेंदों पर 58 रनों की ज़रुरत है|

15.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

15.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

15.2 ओवर (4 रन) चौका!! बाई के रूप में मिला रन| ऑफ स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|

15.1 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

मैच रिपोर्ट


Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool