Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रक पलटा, बोरियां उठाईं तो नीचे दिखी पुलिस कार और लेडी इंस्पेक्टर, मंजर देख फटी रह गईं आंखें- Truck loaded with Cement overturned in Gopalganj Police got stunned when found lady sub inspector and her driver dead body under it shockingly

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच-27 पर सीमेंट से लदा ट्रक महिला सब इंस्पेक्टर की कार पर पलट गया. हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर और कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. मृत सब इंस्पेक्टर का नाम सतीभा कुमारी है, जो सिधवलिया थाने में तैनात थीं और बेगूसराय जिला की रहने वाली थीं. वहीं, ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ अभय रंजन, एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचे. कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बताया जाता है कि महिला सब इंस्पेक्टर सतीभा कुमारी सिविल कोर्ट में एक केस की गवाही देने के लिए निकली थीं. रास्ते में सीमेंट से लदा ट्रक उनकी कार पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक ड्राइवर को हादसे के दौरान पता नहीं चल सका कि सीमेंट की बोरियों से एक कार दबी हुई है. शाम में जब गिरे हुए सीमेंट को दूसरे वाहन में लोड किया जा रहा था, तब क्षतिग्रस्त कार दिखी और उसके अंदर महिला सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर मिले, जिनकी मौत हो चुकी थी. सिधवलिया थाने की पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

‘साहब! सिवान जाना है…’ कंधे पर बैग टांगे जा रही थी महिला, पुलिस ने रोका, तलाशी लेते ही फटी रह गई आंखें

एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा पुलिस परिवार के लिए बेहद दुखद है. हादसे से पुलिस परिवार मर्माहत है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ हादसे के बाद मृत सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार को पुलिस लाइन में दिवंगत सब इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Shocking news

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool