Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अब जमशेदपुर में लें बादशाहों के स्पेशल डिश का स्वाद, 150 रुपये में मिलेंगे 8 आइटम, बन जाएगा दिन

जमशेदपुर: हिंदुस्तान में यूं तो खाने पीने के शौकीन आपको हर गली मोहल्ले में मिल जाएंगे. लेकिन जब बात हो खिचड़ी की तो बिहार, झारखंड और यूपी के लोग अव्वल नंबर में आते हैं. इसको बादशाहों का फेवरेट डिश माना जाता था. पर अब खिचड़ी के शौकीन के लिए जमशेदपुर के रेड क्रॉस सोसायटी में खुला तृप्ति कैंटीन जहां हर शनिवार को खिचड़ी खाने को मिलेगी. एक थाली जो मात्र 150 रुपए कीमत में करीब 8 आइटम परोसे जाते हैं. तो अब आपको खिचड़ी खाने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं. बस आप चले आएं यहां.

डिमांड पर शुरू की खिचड़ी
लोकल 18 को जानकारी देते हुए संचालक संजीत ने बताया की यहां घर से दूर रहने वाले लोग अक्सर खिचड़ी की डिमांड करते थे. इसलिए इन्होंने ने यह थाली शुरू की है. थाली में आपको मिलेगी सोना मूंग की खिचड़ी. जिसमें पनीर वेजिटेबल, बटर, नारियल और घी ढाली जाती है. 2 पीस बैगनी, पापड़, खीर, आलू झुरी भाजा, बंगाली मिक्स वेजिटेबल साग, आम की चटनी पारोसी जाती है. यह थाली 2 लोगों को आराम से पेट भर देती है.

शनिवार को खिचड़ी खाना होता है शुभ
संजीत ने बताया की यह थाली शुरू होने से लोग अक्सर शनिवार का इंतजार करते हैं क्योंकि लोगों का मानना है की शनिवार को खिचड़ी खाना शुभ होता है. खिचड़ी खाने आए अरविंद ने बताया कि वह कई जगह खिचड़ी खाए हैं, लेकिन यहां के स्वाद, इतना आइटम और क्वांटिटी कही नहीं मिलती है. इतना ही नहीं ये लोग पूरे हफ्ता इंतजार करते हैं कि खिचड़ी थाली कब मिलेगी. वो लोग आके यहां इंजॉय करते हैं. आप भी अगर जमशेदपुर में रहते हैं और खिचड़ी कहने की इच्छा होती है, तो आप जरूर यहां ट्राय कर सकते हैं.

Tags: Food, Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool