Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

इग्नू में नामांकन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, नौकरी के साथ या घर बैठे करें कई कोर्स

कोडरमा. यदि किसी परिस्थितिवश आपकी पढ़ाई अधूरी रह गई है और अब आप नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो इग्नू आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इग्नू के द्वारा दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, अंडर ग्रैजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया जा सकता है. इग्नू से डॉक्टरेट की भी पढ़ाई की जा सकती है.

15 जुलाई तक बढ़ी तिथि
कोडरमा का एकमात्र इग्नू स्टडी सेंटर जेजे कॉलेज के अध्ययन केंद्र समन्वयक निकहत परवीन ने बताया कि इग्नू विद्यार्थियों को वर्ष में दो बार नामांकन लेने की सुविधा देती है, जिसमें जुलाई सत्र और दिसंबर सत्र शामिल है. फिलहाल, जुलाई सत्र में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इग्नू द्वारा पहले नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है. इच्छुक छात्र-छात्राओं को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन की सुविधा एवं री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी.

खुद से चुनें परीक्षा केंद्र
आगे बताया कि कई बार नौकरीपेशा लोग नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, लेकिन नियमित अंतराल पर ट्रांसफर पोस्टिंग की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित होती है. ऐसे में इग्नू द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि कोई भी व्यक्ति जो इग्नू के किसी कोर्स में दाखिला लेता है, उसे देश के किसी भी रीजनल सेंटर से परीक्षा फॉर्म भरने और अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र चयन करने की सुविधा दी जाती है.

ये कोर्स कर सकते हैं
जेजे कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर में प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से 3 बजे तक इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कक्षाएं संचालित की जाती हैं. मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में नए कोर्सेज शुरू किए हैं. मास्टर्स में एमए पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एमए सस्टेनेबिलिटी साइंस, एम.ए पर्यावरण अध्ययन और एम.ए पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया आदि. पी.जी.डी मार्केटिंग मैनेजमेंट, पीजीडी फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कई कोर्स शामिल हैं.

Tags: Admission Guidelines, Education news, Kodarma news, Local18

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool