Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ऐसा भी होता है क्या? पति को सबक सिखाने का ये कैसा पागलपन, कलेजे के टुकड़े को…

राजौरी/जम्मू. एक मां-बाप के लिए उसके संतान से बड़ा दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन कभी-कभी यहीं माता-पिता अपने स्वार्थ के आगे अपने प्रेम को दांव पर लगा देते हैं. हाल के दिनों में ऐसी ज्यादा खबरें देखने को मिल जा रही हैं, जब कपल की आपसी लड़ाई की भुक्तभोगी बच्चे हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में दो-तीन ऐसी घटनाएं सामने आ चुकीं हैं, जब मांओं को अपनी मासूम संतान की हत्या के आरोप में जेल की सजा हुई. एक ऐसा ही मामला जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आया है. एक महिला ने अपने पति से बदला लेने के लिए अपनी आठ दिन की नवजात बच्ची को कथित तौर पर सूख चुके एक तालाब में तेज धूप में छोड़ दिया जिससे बच्ची की गर्मी, भूख और प्यास से मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इसकी पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि सुंदरबनी तहसील के कदमा प्रात गांव में लगभग सूख चुके एक तालाब में एक शिशु का शव पड़ा हुआ है और उसे बरामद करने के लिए तुरंत एक दल वहां भेजा गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता की मां शरीफा बेगम ने बच्ची के पिता मोहम्मद इकबाल पर आरोप लगाया. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, बाद में यह पता चला कि इकबाल घटना के समय कश्मीर चला गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद जांचकर्ताओं का ध्यान मां पर गया, जिसे बाद में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

एक अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान शरीफा बेगम ने अपना अपराध कबूल कर लिया.’ अधिकारियों के अनुसार, शरीफा का इकबाल से झगड़ा हुआ था और उससे बदला लेने के लिए उसने बच्ची को एक सूखे तालाब में तेज धूप में छोड़ दिया और बाद में उसका दोष इकबाल पर डाल दिया. उन्होंने बताया कि शरीफा के खिलाफ सुंदरबनी पुलिस थाने में हत्या और अन्य अपराधों के लिए एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 21:56 IST

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool