Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महाकाल की नगरी में महाआयोजन! 7 से शुरू होगी भगवान जगरनाथ की यात्रा, अभी से शुरू है महोत्सव

भोपाल. 7 जुलाई को जगरनाथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसके लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. राजधानी भोपाल में भी उत्सवों का सिलसिला चल रहा है. 7 जुलाई से प्रदेश में कई बड़े उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अलग-अलग मंदिरों और समाज द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
आपको बता दें 6 जुलाई को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू होने जा रही है. 7 जुलाई को भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी और चातुर्मास शुरू होगा. इसके साथ ही मुहर्रम की ताजिया जुलूस भी निकाली जायेगी. 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है. और 22 से सावन की शुरुआत हो रही है. अगर आपको कुछ सुबह सामग्री खरीदनी है तो 17 से 26 जुलाई अमृत सिद्धि योग है.

यहां से निकलेगी यात्रा
भोपाल में 7 जुलाई को सुबह 11 बजे जगदीश मंदिर, शांति नगर, गौर राधा मदन, गोपाल मंदिर, उत्कल समाज मंदिर, जवाहर चौक, मानस भवन और भेल इस्कॉन द्वारा रानी कमलापति स्टेशन से जगरनाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी.

इस दिन होगा ये कार्यक्रम
राजधानी में एक के बाद एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. जिसकी शुरुआत हो गई है. 16 जुलाई को इसरानी मार्केट में सुबह 11 बजे झूलेलाल चालीसा महोत्सव मनाया जायेगा. जिसके बाद 17 को दोपहर एक बजे से पुराना शहर में कई स्थानों से ताजिया निकली जायेगी. 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, जिस दिन शिवालयों में अभिषेक और पूजन किया जाएगा.

इन समाज का भी मनाया जायेगा उत्सव
17 जुलाई को शाम के 4 बजे से समग्र मराठी समाज द्वारा 1100 क्वार्टर स्थित गणेश मंदिर से यात्रा निकाली जाएगी. 20 जुलाई को बौद्ध समाज के द्वारा तुलसी विहार में शाम के 4 बजे से बैठक चतुर्मार्स की शुरुआत होगी. 21 जुलाई को पाल समाज का परिचय सम्मेलन सुबह के 11 बजे से एमपी नगर जोन 1 में पाल भवन में आयोजित किया गया है. 28 जुलाई को अरेरा सिंधी समाज के द्वारा दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन किया गया है.

Tags: Bhopal news, Jagannath Rath Yatra, Lifestyle, Local18, Mp news

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool