Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी 10 जनपथ पहुंचे, गांधी पर‍िवार को दिया शादी में शामिल होने का न्‍योता

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने गांधी पर‍िवार को 12 जुलाई को होने वाली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इनव‍िटेशन कार्ड द‍िया है.

मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की रस्में 12 जुलाई से शुरू होंगी. पहला कार्यक्रम ‘शुभ विवाह’ यानी शादी समारोह होगा. इसमें ड्रेस कोड ट्रेडिशनल इंडियन रखा गया है. 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ डे होगा. उसमें ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया है. 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा. इसमें ड्रेस कोड भारतीय ठाठ (Indian chic) होगा. सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.

जामनगर में तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह
मार्च में जामनगर में तीन दिन का प्री-वेडिंग समारोह आयोजित क‍िया गया था, जिसमें मेटा के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स जैसे हाईप्रोफाइल लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम में पॉपस्टार रिहाना के साथ-साथ शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी. तीनों रात में जश्न की थीम अलग-अलग थी. पहले द‍िन की थीम एवरलैंड में एक शाम (An Evening in Everland) रखी गई थी. इसमें ड्रेस कोड एल‍िगेंट कॉकटेल रखा गया था. दूसरे द‍िन की थीम वाइल्डसाइड थी, जिसमें ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ रखा गया था. अंतिम दिन दो कार्यक्रम हुए. पहला, टस्कर ट्रेल्स, जिसमें मेहमानों को “casual chic” ड्रेसिंग का सुझाव दिया गया था. बाद में ट्रेड‍िशनल इंडियन थीम पर एक शानदार शाम का आयोजन क‍िया गया था.

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool