Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आतंकियों का अब होकर रहेगा अंत… बनेगा मास्टर प्लान, अमित शाह ने संभाली कमान, आज है हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली: हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने आतंक की घटनाओं को अंजाम दिया. इस बीच इन घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यह बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगा.

प्राप्त जानाकरी के अनुसार सुबह 11 बजे नार्थ ब्लॉक में होने वाली इस बैठक में LG जम्मू कश्मीर, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आतंकियों के सफाए के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड प्लान
बैठक में वर्तमान ख़ुफ़िया रिपोर्ट की जानकारी IB और रॉ चीफ़ केंद्रीय गृहमंत्री को देंगे. यही नहीं इस बैठक में पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से जम्मू रीजन में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है उस मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक जम्मू रीजन से आतंक को पूरी तरीक़े से सफाये के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान बन सकता है.

इसके अलावा अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा में होगी इसके लिए ज़रूरी ट्रुप्स और साजो सामान की समीक्षा भी इस बैठक में की जाएगी. साथ ही अमरनाथ यात्रा रुट पर कोई दिक्कत न हो इसके लिए AI बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा की जाएगी. इससे पहले गृह मंत्री ने शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था. गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किए और फीडबैक लिया.

Tags: Amit shah, Union home ministry

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool