Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार में कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बता दी तारीख, अभी गर्मी से राहत नहीं

पटना. बिहार में लगातार चार वर्षों के बाद इस बार मॉनसून देरी से आएगा. इन चार वर्षों के दौरान मॉनसून तीन बार 13 और एक दफे 12 जून को बिहार में प्रवेश कर गया था. लेकिन, इस साल 20 जून के आस पास मॉनसून की आने की संभावना जताई गई है. पिछले कई दिनों से बिहार में आने वाली मॉनसून की शाखा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में रुकी हुई है. इधर बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार ने लोकल 18 को बताया कि यूं तो बिहार में मॉनसून पहुंचने की संभावित तारीख 13 से 15 जून है लेकिन इस साल यह 20 जून के आस पास आने की संभावना है. उत्तर पूर्वी हिस्सों से यह बिहार में दाखिल होगा और फिर धीरे धीरे मौसम की स्थिति के अनुसार पूरे बिहार में फैलेगा.

आईएमडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2002 (11 जून), 2006 (6 जून), 2007 (10 जून), 2008 (9 जून), 2020 (13 जून), 2021 (13 जून), 2022 (13 जून) और 2023 (12 जून) को ही बिहार में मॉनसून निर्धारित समयावधि पर आया है. शेष साल में उसकी इंट्री में लेट हुआ है. राज्य में अभी तक सबसे देरी से वर्ष 2009 में 29 जून को मॉनसून आया था. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में यानि 19 या 20 जून को मॉनसून की एंट्री बिहार के पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया और किशनगंज के रास्ते हो सकती है. तब तक बिहार में हीट वेव और हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी.

आज क्या है आपके जिले का हाल
आज यानी कि 16 जून को बिहार के भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भीषण लू चलने की संभावना है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों का अधिकतम तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है.

पटना, जहानाबाद, गया, नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सारण और सिवान में भी लू चल सकती है. येलो अलर्ट जारी है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40°C से 42°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

गोपालगंज, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और लखीसराय में हॉट डे रहने की संभावना है. इस जिलों का तापमान 36°C से 40°C के बीच रहने का अनुमान है.

सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बादल गरजने और बिजली चमकने के संभावना है. कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

कैसा रहा 15 जून
बिहार के लिए 15 जून बेहद गर्म रहा. राजधानी पटना सहित 13 जिलों में भीषण लू जबकि गोपालगंज और मुंगेर में लू रिकॉर्ड किया गया. भीषण लू वाले जिलों की लिस्ट में पटना, गया, छपरा, डेहरी, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, अरवल, और बिक्रमगंज शामिल है.

टॉप 5 गर्म जिले
15 जून को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 46°C दर्ज किया गया. कुल 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C से अधिक और 05 जिलों का 45°C से पार दर्ज किया गया. इसमें बक्सर के अलावा गया और औरंगाबाद में 45.5°C, डेहरी में 45.6°C, भोजपुर में 45.2°C, पटना में 43.3°C, अरवल में 44.8°C दर्ज किया गया.

Tags: Bihar News, Local18, Weather news

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool