Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घूंघट उतार घर से बाहर निकली…. थामी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग, अब खुद के साथ दूसरों के भी खेत जोत रही अंशु  

गोड्डा. सिर्फ शहरों की ही नहीं, अब गांव की महिलाओं ने भी तरक्की की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. अगर शहर में महिलाएं कार चला रही हैं तो गांव में महिलाओं ने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाल ली है. कुछ ही कारनामा गोड्डा के मेहरमा की रहने वाली अंशु देवी ने कर दिखाया है. उन्होंने घूंघट करना छोड़ दिया और खेतों में खुद ट्रैक्टर लेकर उतर पड़ी हैं.

जिले भर के लिए यह महिला मिसाल बनी हुई है. प्रदेश सरकार की JSLPS योजना के अंतर्गत महिला समूह से जुड़ने के बाद अंशु को ऋण में एक मिनी ट्रैक्टर दिया गया. इसके बाद अंशु समाज में आज पुरुषों की भांति सम्मान के साथ चल रही हैं. उन्हें उनके समूह ने ट्रैक्टर दिया है. अब वह खुद से खेती करती हैं और ट्रैक्टर भी चलती हैं.

लोगों ने मारे ताने, पति ने किया सपोर्ट
अंशु ने Local 18 को बताया कि वह पहले घूंघट लेकर घर से बाहर निकलती थी, लेकिन JSLPS से जुड़ने के बाद वह आत्मनिर्भर बनीं. उन्हें स्वरोजगार करने के लिए ऋण दिया गया. समूह से ही एक मिनी ट्रैक्टर दिया गया. JSLPS के माध्यम से रांची में ट्रैक्टर चलाना सिखाया गया. पहले कुछ दिन समाज में लोग कुछ-कुछ बोलते रहे. लेकिन, उनके पति के सपोर्ट के बाद अब वह समाज में सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं.

दूसरे के खेतों में भी जुताई
अंशु ने बताया कि तकरीबन 2 वर्ष पहले वह JSLPS से जुड़ी थी. तब ही खेती शुरू कर दी थी. इसके बाद 2023 में JSLPS के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र से उन्हें मिनी ट्रैक्टर दिया गया. इससे खेती करना उनके लिए काफी आसान हो गया है. साथ ही उन्हें देख कर अब गांव की अन्य दीदियां भी खेती करती हैं. अंशु उनके खेतों की जुताई काफी कम दर पर कर देती हैं.

Tags: Godda news, Jharkhand Government, Local18, Womens Success Story

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool