Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स फिर 75,000 के पार, निफ्टी ऑल टाईम हाई पर


नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी 23 मई 2024 को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार सपाट हुई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा. वहीं, कुछ  समय बाद सेंसेक्स 225.06 अंक बढ़कर 74,456.44 पर और निफ्टी 77.50 अंक चढ़कर 22,675.30 अंक पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी 240 अंको की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर

दोपहर 12:45 के करीब सेंसेक्स 781.36 अंक 1.05% की तेजी के साथ 75,013.34 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी ने आज एक नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. एनएसई निफ्टी करीब 1.02% यानी 240 अंको की शानदार बढ़त के साथ 22,841.65 के अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंच गई है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक भी तेजी

निफ्टी बैंक भी शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेंड देखा जा रहा है.यह 223 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 48,005 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुझान बरकरार है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 281 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 52,448 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 87 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,970 अंक पर है.बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स 21.47 अंक पर सपाट बना हुआ है.

इन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, सार्वजनिक बैंक, वित्तीय सेवा, रियल्टी, इंफ्रा और तेल एवं गैस में तेजी है. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सेक्टरों पर दबाव है. सेंसेक्स में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, विप्रो, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के सबसे ज्यादा तेजी में हैं. वहीं, पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील और नेस्ले में सबसे ज्यादा गिरावट रही.



जानें अन्य बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, जाकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में है, जबकि शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में है. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक बंद हुए थे. कच्चा तेल आधा प्रतिशत की गिरावट में है. ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बुधवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखा गया. इसका कारण फेड की पिछली बैठक के जारी किये विवरण थे जिसमें बताया गया है कि ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है. इस कारण एशियाई बाजारों पर भी हल्का दबाव देखा जा रहा है.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
 



Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool