सैन फ्रांसिस्को2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सैम ऑल्टमैन की OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वापसी होने वाली है। कंपनी के अनुसार ऑल्टमैन तीन अन्य नए डायरेक्टर्स (निदेशकों) के साथ बोर्ड में शामिल होंगे। इनमें सू डेसमंड-हेलमैन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पूर्व CEO सोनी एंटरटेनमेंट के पूर्व प्रेसिडेंट निकोल सेलिगमैन और इंस्टाकार्ट के CEO फिदजी सिमो शामिल हैं।
ये लोग अन्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अन्य मेम्बर्स एडम डी’एंजेलो, ब्रेट टेलर और लैरी समर्स के साथ जुड़कर काम करेंगे। ये लोग नवंबर 2023 के हंगामे के तुरंत बाद शामिल हुए थे, और तभी से इससे जुड़े हुए हैं।
कमेटी की रिपोर्ट ने ऑल्टमैन पर दिखाया भरोसा
मामले की जांच कर रही स्पेशल कमेटी ने OpenAI के पूर्व बोर्ड के सदस्यों, OpenAI के अधिकारियों, पूर्व बोर्ड के सलाहकारों और अन्य गवाहों से बातचीत की। इसके अलावा कमेटी ने 30,000 से अधिक डॉक्यूमेंट्स की जांच भी की। इसके बाद कमेटी ने सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन की लीडरशिप को सही ठहराया।
अब बोर्ड में होंगे 8 लोग
- सैम अल्टमैन
- ग्रेग ब्रॉकमैन
- सू डेसमंड-हेलमैन
- निकोल सेलिगमैन
- फिदजी सिमो
- एडम डी’एंजेलो
- ब्रेट टेलर
- लैरी समर्स
ऑल्टमैन की 29 नवंबर को CEO के तौर पर हुई थी वापसी
29 नवंबर को OpenAI के को फाउंडर सैम ऑल्टमैन की कंपनी के CEO के तौर पर वापसी हुई थी। इससे पहले उन्हें 18 नवंबर को उन्हें बोर्ड और CEO के पर पद से हटाकर कंपनी से निकाल दिया था। OpenAI के पिछले बोर्ड में 4 मेंबर थे। हेलेन टोनर, ताशा मैकौली, इल्या सुतस्केवर और एडम डी’एंजेलो। अब तीन मेंबर के नए बोर्ड में पुराने बोर्ड के केवल एक मेंबर एडम डी’एंजेलो बचे हैं। डी’एंजेलो ने ऑल्टमैन की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सैम ऑल्टमैन की तीन तात्कालिक प्राथमिकताएं हैं…
- रिसर्च प्लान को आगे बढ़ाना और पूरी तरह से सुरक्षित AI बनाने के लिए निवेश करना।
- प्रोडक्ट में लगातार सुधार करना और इन्हें डिप्लॉय करना। सभी ग्राहकों की सेवा करना।
- डायवर्स पर्सपेक्टिव (विविध दृष्टिकोण) वाले बोर्ड का निर्माण और गवर्नेंस स्ट्रक्चर में सुधार।