पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एयरपोर्ट रोड पर एक मॉल के बाहर जम्मू के कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन चीर की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में मोहाली पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है। इनमें जम्मू पुलिस के दो सस्पेंड मुलाजिम भी हैं। आरोपियों से छह हथियार, 71 कारतूस के साथ चार गाड़ियां बरामद की गईं हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव गुडा सलाबीया, जिला सांबा (जम्मू), श्याम लाल निवासी गांव किरमो जिला उधमपुर (जम्मू), हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी बी-67 गणपति एनक्लेव जिला मेरठ (यूपी), सतवीर सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव शाहगढ़ स्टेशन जिला पीलीभीत (यूपी) और संदीप सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव हालो ताली थाना मालेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) शामिल हैं। इनमें से अनिल सिंह उर्फ बिल्ला और श्याम लाल जम्मू पुलिस के सस्पेंड मुलाजिम हैं। आरोपियों को पुलिस ने शाहगढ़, जिला पीलीभीत (यूपी) से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से पांचों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या बीते चार मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुई थी। तीन गाड़ियों में आए हमलावरों ने डोगरा पर 25 राउंड फायर किए थे। आरोपियों के खिलाफ में थाना फेज-11 में आईपीसी की धारा 302, 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।