Search
Close this search box.

Cafe Blast: चश्मा, टोपी, हाफ T-Shirt फिर फुल शर्ट, आरोपी ने कई बार बदले लुक, NIA ने जारी की CCTV फुटेज

Bengaluru Cafe Blast: बैंगलोर के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को बम धमाके में एनआईए (NIA) ने बड़ा खुलासा किया बड़ा खुलासा. जांच एजेंसी ने सीसीटीवी का फुटेज जारी किया है जिसमें आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बार-बार अपना लुक बदला रहा था. पुलिस ने बताया कि वह जांच एजेंसी और पुलिस को गुमराह करने के लिए 3 बार अपना लुक बदला था. आरोपी तीनों बार अलग-अलग लुक में नजर आया. एनआईए (NIA) ने आरोपी पर 10 लाख का इनाम भी रखा है.

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सबसे पहले कैफे में आरोपी फुल शर्ट में, चस्मा लगाए हुए, सिर पर टोपी और चेहरे मास्क में दिखाई दिया था. वहीं कुछ देर के बाद में वह बस के सीसीटीवी में हाफ टी-शर्ट (T Shirt) में दिख रहा है, चेहरे पर मास्क है, लेकिन वह चस्मा नहीं लगाया है. वहीं, बस स्टैंड पर भी उसने लुक बदल रखा था. आरोपी ब्लास्ट से पहले बस से उतरते समय बिलकुल नये और अलग लुक में था.

PM मोदी पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दरबार, कर रहे पूजा-अर्चना, CM योगी भी साथ मौजूद

जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने आशंका जताई है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने और जांच गुमराह करने के लिए उस दिन 3 बार अपना लुक बदला. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विस्फोट से पहले और बाद के सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी लगातार अपना रूप बदल रहा था, जिससे यह संकेत मिलता है कि पहले से ही विस्फोट की योजना बनाई गई थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि आरोपी जल्दबाजी में नहीं लग रहा था, बल्कि शांत दिख रहा था.

हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर ली है, लेकिन धमाके के आठ दिन बाद भी वह उसका पता नहीं लगा पाई है. कई जांच टीमें गठित की गई हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एनआईए ने एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े संदिग्ध की पहचान करने में नागरिकों का सहयोग चाहती है. किसी भी जानकारी के लिए 08029510900, 8904241100 पर कॉल करें या info.blr.nia@gov.in पर ईमेल करें. आपकी पहचान गोपनीय रहेगी. #बेंगलुरुकैफेब्लास्ट

Tags: Bangalore, Blast, Karnataka, NIA

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool