Search
Close this search box.

Chandigarh: Aap Councilors Neha Musawat And Poonam Kumari, Who Had Joined Bjp, Returned To Aap – Amar Ujala Hindi News Live

Chandigarh: AAP councilors Neha Musawat and Poonam Kumari, who had joined BJP, returned to AAP

भाजपा में गईं आप पार्षद नेहा मुसावत और पूनम कुमारी ने की घर वापसी
– फोटो : संवाद

विस्तार


चंडीगढ़ में सियासी खेल के बीच हुए शहर के मेयर चुनाव के बाद पार्षदों की उठापटक जारी है। बहुचर्चित मेयर चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हुईं आम आदमी पार्टी की पार्षद नेहा मुसावत और पूनम कुमारी ने घर वापसी कर ली है। आप नगर निगम में वित्त एवं अनुबंध समिति के गठन से ठीक पहले रूठीं पार्षदों को मनाने में कामयाब रही है।

इस घर वापसी में मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसी राजवीर सिंह घुम्मन ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि पार्टी के एक पार्षद गुरचरण सिंह काला अभी भी भाजपा के खेमे में हैं। इन तीनों पार्षदों ने नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की सीट भाजपा को दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं वार्ड नंबर 19 से पार्षद नेहा मुसावत और वार्ड नंबर 16 से पूनम कुमारी ने शनिवार को घर वापसी कर ली। दोनों पार्षदों का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी राजवीर सिंह घुम्मन ने स्वागत किया।

इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन एवं आप चंडीगढ़ सह-प्रभारी डा. एसएस आहलूवालिया भी उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद नेहा मुसावत और पूनम कुमारी ने संयुक्त बयान में कहा कि वह गुमराह होकर भाजपा में चली गईं थीं।

आज जब उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने फिर से अपनी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में हम चंडीगढ़ नगर निगम के नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे और हर समय चंडीगढ़ निवासियों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

वहीं, डाॅ. एसएस आहलूवालिया ने दोनों पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पार्षद नेहा मुसावत और पूनम कुमारी की घर वापसी से पार्टी को और मजबूती मिली है। हम चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी अधिकारियों के माध्यम से नगर निगम के कार्यों में चंडीगढ़ के विकास कार्यों में बाधा डाल रही है। जो कि चंडीगढ़ निवासियों के साथ सरेआम तानाशाही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ की हालत बदतर कर दी है, लेकिन अब जब मेयर कुलदीप कुमार चंडीगढ़ वासियों को सुविधाएं देने और विकास कार्यों को लेकर नगर निगम सदन की बैठकें कर रहे हैं तो भाजपा द्वारा सरकारी के अधिकारियों माध्यम से बाधाएं डाली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता अब भाजपा की गलत नीतियों को जान चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का चंडीगढ़ से सफाया हो जाएगा।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool