Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी तेज, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है. हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश तो कहीं तेज हवाएं चल रही हैं. कुछ ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहा. छिंदवाड़ा, सीहोर सहित कई जिलों में बारिश हुई. राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी रात को बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे. सिवनी, रायसेन, बुरहानपुर और धार में भी बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि तय समय से 2-3 दिन के बाद ही मानसून की एंट्री प्रदेश में हो सकी है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान छतरपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खजुराहो में 45.4, सतना में 45.2, निवाड़ी में 45.02, ग्वालियर में 44.5, नौगांव में 44.5, सिंगरौली में 44.3, शहडोल में 44, सीधी में 43.8 डिग्री सेल्सियस पारा रहै.  सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को शहडोल, मैहर, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, आगर मालवा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुर कला, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कियाहै. साथ ही कई जिलों तेज हवाएं चल सकती है, तो वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Kisan Samman Nidhi: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, बताया क्या है PM मोदी का प्लान

मौसम विभाग में और रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की है. छतरपुर, निवाड़ी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और सतना जिला में लू चल सकती है, जबकि सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और उमरिया जिलों में रात का तापमान ज्यादा रह सकता है.

र्ट

Tags: IMD forecast, Monsoon news, Mp news, MP weather, Weather news

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool