Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

NEET PG 2024: 41507 सीटें, 350 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज, कब होगी नीट पीजी परीक्षा? मॉक टेस्ट से करें तैयारी

नई दिल्ली (NEET PG 2024 Exam Date). नीट यूजी 2024 परीक्षा के विवादों के बीच एक और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होने वाला है. मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए नीट पीजी परीक्षा देना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 को होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस यानी एनबीई ने नीट पीजी मॉक टेस्ट 2024 का लिंक एक्टिव कर दिया है. सभी अभ्यर्थी एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर नीट पीजी मॉक टेस्ट 2024 को एक्सेस कर सकते हैं.

नीट पीजी मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यर्थी अपनी तैयारियों का आकलन कर सकते हैं (NEET PG Mock Test). इससे उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि वह इस परीक्षा के लिए कितने प्रतिशत तैयार हैं. बता दें कि नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए देशभर में कई सेंटर्स बनाए जाएंगे. आपको किस एग्जाम सेंटर में एग्जाम देना है, इसकी जानकारी नीट पीजी एडमिट कार्ड में मिल जाएगी (NEET PG Admit Card 2024). कुछ दिनों बाद नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया जाएगा.

NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की पीजी परीक्षा अगले रविवार यानी 23 जून, 2024 को होगी. नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड 18 जून को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. नीट पीजी 2024 परीक्षा देने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है. नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर आपके नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती हो तो परीक्षा से पहले उसे सुधरवा लें.

यह भी पढ़ें- पहली बार नीट परीक्षा कब हुई थी? किस उम्र तक दे सकते हैं यह एग्जाम?

NEET PG Seats: नीट पीजी में कितनी सीटें हैं?
एमबीबीएस, बीडीएस जैसे मेडिकल कोर्स की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट नीट पीजी परीक्षा दे सकते हैं. नीट पीजी परीक्षा पास करके मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की 13,886 सीटों, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की 26,699 और पीजी डिप्लोमा की 922 सीटों पर एडमिशन मिल सकता है (Medical College in India). नीट एग्जाम क्वॉलिफाई करके देश के 350 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.

NEET PG Exam Pattern: नीट पीजी परीक्षा पैटर्न क्या है?
नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है. यह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी नीट पीजी परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में दे सकते हैं. नीट पीजी परीक्षा को 3 सेक्शन्स में बांटा गया है. इसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. बता दें कि इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में 800 नंबर के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे और गलत जवाव देने पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जॉब के लिए आया ईमेल- नौकरी नहीं तो बचपन के प्यार से शादी नहीं, देखें पोस्ट

NEET PG 2024 Mock Test: नीट पीजी मॉक टेस्ट कैसे डाउनलोड करें?
नीट पीजी 2024 मॉक टेस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- नीट पीजी मॉक टेस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होम पेज पर ‘नीट-पीजी’ लिंक पर क्लिक करें.

3- आपकी स्क्रीन पर NEET-PG का एक नया टैब खुल जाएगा.

4- NEET PG पेज पर ‘लिंक्स’ कॉलम चेक करें.

5- उसके नीचे ‘मॉक लिंक’ का टैब नजर आएगा. इस पर क्लिक करके आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

6- अब नीट पीजी मॉक टेस्ट अटेंप्ट करने के लिए साइन इन करना होगा.

7- NEET PG मॉक टेस्ट पूरा करने के बाद अपना स्कोर चेक कर लें.

Tags: Government Medical College, Medical Education, NEET, Neet exam

Source link

24x7 Punjab
Author: 24x7 Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool