मंडी. हिमाचल प्रदेश में पुरानी और खटारा बसें के चलते निगम सवालों के घेरे में हैं. हाल ही में मंडी जिले के धर्मपुर (Dharampur) में तीन दिन में एचआरटीसी (Hrtc Bus) की तीन बसें हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान 55 से अधिक लोगों की जान बाल बाल बच गई. पहले हादसे में जहां बस के पिछले चारों टायल ही खुल गए. जबकि दूसरे मामले में बस में आग लगी. वहीं, तीसरी घटना मे बस पेड़ से अटक गई. इसमें स्कूली बच्चे भी सवार थे. इन तीन घटनाओं ने एचआरटीसी (Hrtc Bus Accident) की कलई खोल कर रख दी है.
दरअसल, 18 अप्रैल को मंडी जिले के धर्मपुर में जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क मार्ग पर नेरी कोटला में एचआरटीसी की बस के पिछले चारों टायर खुल गए. इस मामले में प्रबंधन ने पहले जहां चालक को सस्पेंड किया. वहीं, अब दो मैकेनिकों की लापरवाही सामने आने पर क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है. मुख्य मैकेनिक के साथ उनके स्थान पर कार्यभार संभालने वाले मैकेनिक पर गाज गिरी है. इस मामले में निगम किसी भी स्तर पर चूक नहीं करना चाह रहा है. ऐसे में डीएम खुद मामले की पूरी फीडबैक ले रहे हैं.
निलंबित चालक ने अपने आरोपों को निराधार बताते हुए हादसे के लिए मुख्य मैकेनिक और प्रबंधक को दोषी ठहराया था. मामला मीडिया में उछलने के बाद खुद डीएम मंडी विनोद ठाकुर चालक के आरोपों के सत्यापन के लिए धर्मपुर पहुंचे और यहां उन्होंने तकनीकी रिपोर्ट भी देखी. इस रिपोर्ट को उन्होंने सही बताया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि हादसे में चालक के साथ मुख्य मैकेनिक की लापरवाही भी सामने आई है.
कमलाह रुट पर जा रही यह बस 24 अप्रैल को हादसे का शिकार हुई थी.
बता दें कि मंडी मंडल के डीएम विनोद ठाकुर ने कहा था कि तकनीकी तौर पर ले-लेंड बस में आपात स्थिति में टाटा बस के यू बोल्ट लग सकते हैं, लेकिन मुख्य मैकेनिक को चाहिए था कि बाद में वह इन यू-बोल्ट को बदल देता, लेकिन मुख्य मैकेनिक की ओर से ऐसा नहीं किया गया. इस पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी. इस पर अब बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर विनोद शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मुख्य मैकेनिक और उनके साथ दूसरे कार्यभार देखने वाले मैकेनिक को निलंबित कर दिया। उधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल के बाद दो मुख्य मैकेनिक को निलंबित किया गया है.
इसी तरह, धर्मपुर के भराड़ी में बीते रविवार को एचआरटीसी बस में आग लगी थी.
हिमाचल प्रदेशः सरकारी बस के टायर नहीं खुले, HRTC प्रबंधन की कलई खुल गई!
अब यूनियन और प्रबंधन आमने सामने
इस मामले संस्पेंड चालक ने एचआरटीसी प्रबंधन पर बड़े आरोप लगाए थे कि उन्हें खटारा और खराब बसों को रूट पर ले जाने का दबाव बनाया जाता है, जबकि बस के टायर खुलने में उनकी गलती नहीं थी. वहीं, यूनियन ने भी प्रबंधन के खिलाफ मौर्चा खोलने की चेतावनी दी थी. उधर, सोशल मीडिया पर भी जमकर इन हादसों की तस्वीरें वायरल हुई थी.
.
Tags: Car accident, Himachal Government, Himachal pradesh, HRTC, Shimla bus accident, Shimla police
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 14:12 IST