नई दिल्ली. ‘कलश’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव महादेव’ समेत कई हिट टीवी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस डॉली सोही अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वह सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही थीं. 48 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी बहन अमनदीप सोही की भी 48 घंटे पहले निधन हो गया था.
डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं, जबकि अमनदीप की निधन पीलिया का कारण हुआ. डॉली सोही के परिवार ने उनके निधन का पुष्टि की है.
.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 07:59 IST