हरियाणा के युवक की हिमाचल प्रदेश में मलाणा में खाई में गिरने से मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा में एक दुखद घटना घटी, जहां हरियाणा के युवक साहिल (20 साल) की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। साहिल अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा घूमने जा रहा था। रास्ते में शाम करीब 4 बजे पांव फिसलने से वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया।
घटना के बाद, साहिल के भाई ने एक घोड़े वाले को सूचना दी, जिसने मलाणा पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रेस्क्यू दल को मौके पर भेजा गया और खोजबीन शुरू की गई, लेकिन अंधेरे, ठंड और कठिन पहाड़ी रास्ते की वजह से सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयाँ आईं। रेस्क्यू दल ने रात 2 बजे साहिल के शव को पानी से बाहर निकाला और उसे किनारे पर रखा।
आज सुबह 9 बजे से शव को खाई से बाहर निकालने के लिए फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस और नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के जवानों ने कड़ी मेहनत की। रेस्क्यू दल ने रस्सी बांधकर खाई तक पहुंचने और शव को सुरक्षित रूप से रास्ते तक लाने का प्रयास किया। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था और मलाणा घूमने आया था, जहां यह दुर्घटना हुई। अब उसके परिवारवाले भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं, जबकि एक दोस्त पहले ही मलाणा पहुंच चुका था।