Search
Close this search box.

हरियाणा और पंजाब में DAP को लेकर मची हाहाकार के बीच कांग्रेस के महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

हरियाणा और पंजाब में DAP को लेकर मची हाहाकार के बीच कांग्रेस के महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

हरियाणा और पंजाब में DAP को लेकर मची हाहाकार के बीच कांग्रेस के महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद के लिए किसान परेशान हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात और सुबह लाइनों में खड़े पिट रहे हैं। कहीं लाठीचार्ज का शिकार हैं, कहीं थानों में DAP खाद बांटा जा रहा है, कहीं किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है।

इधर, हरियाणा के फतेहाबाद में आज किसान DAP को लेकर आपस में भिड़ गए। सुबह खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं। इसी कारण किसानों में आपसी खींचतान और हंगामे की स्थिति बन गई। उन्हें डर था कि कहीं खाद खत्म न हो जाए, इसलिए लाइन में आगे जाने को लेकर धक्कामुक्की हो गई।

वहीं, पंजाब सरकार ने DAP की अवैध स्टोरेज से जुड़े मामले में फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी जगीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। कृषि मंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। सस्पेंशन के दौरान वह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डायरेक्टर दफ्तर मोहाली में ड्यूटी देंगे।

सुरजेवाला ने पंजाब सहित UP-MP सरकार पर हमला बोला
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल पंजाब का है। यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश BJP सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री शिवराज चौहान और खाद मंत्री जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्जाम लगा डाला।

इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी और लाचारी पर आंख मूंदें बैठी हैं।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool