पुलकित शुक्ला. हरिद्वार. हर की पैड़ी क्षेत्र में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद भी शराब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर शराब बेच रहे हैं. हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने चलती-फिरती शराब की दुकान बनकर घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. युवक ने बेल्ट बांधकर अपने कपड़ों में शराब के पव्वे छुपा रखे थे. पुलिस ने आरोपी शख्स के पास से 48 अंग्रेजी और देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं.
पुलिस को मुखबिर से आरोपी के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी. पुलिस को देखते ही युवक ने कहा कि वह देवी मां का भक्त है. इसके बाद शख्स को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो वह शराब की चलती-फिरती दुकान निकला. आरोपी इससे पहले भी अवैध रूप से शराब भेजने के आरोप में जेल जा चुका है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हर की पैड़ी शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है. समय-समय पर इसको लागू कराने को लेकर यहां ड्राइव चलाई जाती है.
दिनभर किराए के मकान में रहती थीं 9 लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, मंजर देख फटी रह गई आंखें
आरोपी की तरकीब देख पुलिस रह गई हैरान
आरोपी ने जिस तरह से शराब की बोतलें छुपाई थीं, उसे देखकर थाने के पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों ने पहले आरोपी की कमीज उतरवाई. युवक कई ब्रांड की शराब छुपाए हुए था. पुलिसकर्मियों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि युवक की तरकीब के वो कायल हैं.
पुलिस ने बजाई तालियां
तलाशी के दौरान जैसे ही युवक एक के बाद एक शराब की बोतलें बनियान से निकालने लगा तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गईं. पुलिस ने मजाकिया अंदाज में युवक के लिए तालियां बजाईं.
Tags: Bizarre news, Haridwar news, Shocking news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 23:39 IST