Search
Close this search box.

सोम नदी का तटबंध टूटा, कई गांव हुए जल मग्न

सोम नदी का तटबंध टूटा; जलमग्न होने से 60 वर्षीय किसान की मौत, SDRF ने  निकाला शव - a 60 year old farmer died due to the breaking of the embankment  of

सोम नदी का तटबंध टूटा, कई गांव हुए जल मग्न, 60 वर्षीय किसान की मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव । डूबने के पहले का भी एक वीडियो आया सामने लोगों ने वीडियो तो बनाया लेकिन इसे बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की।

पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार वर्षा के चलते सोम नदी ऊफान पर है। सोम नदी का तटबंध टूट जाने से कई गांव जल मग्न हो चुके हैं ।पानी सड़कों पर आ चुका है। हालात को काबू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है ।

यमुनानगर के गांव चिंतपुर का एक व्यक्ति सतपाल जब अपने खेतों में साइकिल पर जा रहा था तो अचानक पानी सड़कों पर आ गया और वह पानी में बहने लगा। उसने अपने आप को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज था जिसमें वह बह गया। इलाका निवासियों ने प्रशासन को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। लगातार प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सतपाल नामक व्यक्ति के शव को बरामद किया। यमुनानगर के खानूवाला, बमनोली, मलिकपुर बांगर, ललाहडी, मानकपुर, खानू वाला सहित कई गांव इस समय जल मग्न है। मलिकपुर बांगर में तटबंध टूटने से यह हालात पैदा हुए हैं। लोग भारी संख्या में अपने घर बाहर और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं ,जिधर भी देखो चारों तरफ पानी है। सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूब कर खराब हो चुकी है।

डूबने से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मृतक अपने बचाव के लिए हाथ पैर मार रहा है। लेकिन विडंबना है के लोग ने वहां वीडियो तो बने लेकिन मृतक सतपाल को बचाने का प्रयास किसी ने नहीं किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool