Search
Close this search box.

सेलर मालिकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

*उनका कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो रजिस्ट्री नहीं की जायेगी

गुरदासपुर: राइस मिलर एसोसिएशन द्वारा बटाला क्लब में एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में तरनतारन, अमृतसर पठानकोट और गुरदासपुर के राइस मिल मालिकों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष बलविंदर सिंह हरूवाल राइस मिलर एसोसिएशन व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब का राइस मिलर भारी परेशानी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि एफसीआई के गोदामों में मिल्ड चावल रखने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने सेलर मालिकों के गोदामों में जबरन 25 से अधिक नई धान लगा दी, जिससे सेलर मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के चावल मिलर्स एफसीआई के गोदामों में चावल की कमी से काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की दादागिरी के कारण पंजाब सरकार ने राइस मिलर्स को और भी परेशान कर दिया है. शैलर मालिकों को भारी आर्थिक झटका लगा है उन्होंने कहा कि आज हर राइस मिलर घाटे में जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने राइस मिलर्स की मांगें नहीं मानी तो वे नए धान सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे.

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool