‘सालगिरह…3 मांगें…पाबंदी…’ सीमा हैदर नई मुश्किल में! नोएडा डीएम तक पहुंचा मामला, जानें डिटेल

पानीपत. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में एक बार फिर से नया ट्विस्ट आ गया है. सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर दोनों की मुश्किलें नए सिरे से बढ़ा दी हैं. गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने गौतम बौद्ध नगर डीएम और एसपी को शिकायत भेजकर तीन मांगे रखीं हैं. कहा कि सीमा हैदर गलत तरीके अपनाकर प्रचार-प्रसार द्वारा भ्रम फैला रही है. केंद्र व राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त किए बिना कोई भी प्रोग्राम कर रही है. इस प्रकार के किसी भी प्रकार के आयोजन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा प्रसारण पर रोक लगाई जाए.

दूसरी मांग में केवल कोर्ट परिसर को सीमा की तारीख वाले दिन को छोड़कर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को सीमा हैदर से किसी भी प्रकार की उसके हाल रिहायसी पते पर किसी भी प्रकार की मुलाकात पर पाबंदी लगाने का जिक्र है.

तीसरी मांग किसी भी बाहरी व्यक्ति को सीमा हैदर से मुलाकात पर पाबंदी लगाने के बारे में है. वकील मोमिन मलिक ने कहा कि ‘उपरोक्त तीनों मांग को प्रशासन द्वारा गहन विचार-विर्मश कर अमल करने की अति आवशयकता है और ये मामला भारत की आंतरिक सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है.’

सालगिरह पर रोक लगाने की मांग
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने आवेदन में कहा, ’13 मार्च को सीमा हैदर दवारा एक भीड़ इकट्ठी करने की पूरी पूरी योजना है जबकि सीमा हैदर का किसी प्रकार का तालाक उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से ना तो पाकिस्तान की किसी फैमिली कोर्ट या अन्य कोर्ट में हुआ है और ना ही भारत की किसी कोर्ट में विधिवत कानूनन तालाक हुआ है बल्कि गिरफतारी के समय सीमा हैदर के कब्जे से उसके जो दो पासर्पोर्ट प्राप्त हुए हैं, उन पर उसके पति विजय हैदर पुत्र अमीर जान का नाम लिखा हुआ है और जो वीजा नेपाल का पासपोर्ट के साथ बरामद हुआ है. उस पर भी उसके पति गुलाम हैदर का नाम लिखा हुआ है. उसके चारों बच्चों के पासर्पोट में भी गुलाम हैदर का नाम लिखा हुआ है. अन्य जितने भी कागजात उसके कब्जे से बरामद हुए हैं, उन सभी पर पति के रूप में गुलाम हैदर का नाम लिखा हुआ है.’

ये भी पढ़ें : 6 करोड़… माफी…सिंदूर…सीमा हैदर की मुश्किलें और बढ़ीं, सचिन मीणा भी संकट में, जानें पूरा मामला

वकील ने कहा, ‘सीमा हैदर ने जमानत के लिए कोर्ट में जो आवेदन पत्र दिया था, उसमें भी सीमा हैदर ने खुद को गुलाम हैदर की पत्नी बताया है. किसी भी प्रकार का मैरिज पंजीकरण सचिन और सीमा हैदर के बीच आज तक नहीं हुआ है, इसलिए सालगिरह जैसे प्रोग्राम पर कानूनी रूप से पाबंदी लगाई जाए.

ये भी पढ़ें : STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर आई थी. सीमा के पति ने वकील के जरिये आरोप लगाया, ‘जेवर अदालत से शर्तों अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया कि सीमा हैदर दोबारा केसी प्रकार का ऐसा अपराध नहीं करेगी. जानबूझकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पोस्टों को वायरल कर रही है. सचिन मीणा भी पाकिस्तानी महिला को फोन, सिम कार्ड व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जो कि बराबर का दोषी है.’

Tags: Haryana news, Noida news, Panipat News, Seema Haider

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool