Search
Close this search box.

सागर: मां की स्मृति में बेटे का अनोखा संकल्प, पर्यावरण संरक्षण के लिए घर-घर पहुंचा रहे पौधे

सागर: मां के निधन के बाद बेटे ने उनकी स्मृति में पौधरोपण करने और कराने के लिए ‘एक परिवार एक वृक्ष’ का अनोखा संकल्प लिया है. इसके लिए महाकाली मंदिर परिसर में रुद्राक्ष और कल्पवृक्ष के पौधे लगाकर अभियान शुरू किया गया. इसके तहत बेटे परिचितों के घर पहुंच रहे हैं और पौधारोपण कर रहें. रुद्राक्ष, कल्पवृक्ष, गंधर्व वृक्ष जैसे कम मिलने वाले पौधों का रोपण करवा रहे हैं. इसके लिए समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने ऐलान किया कि जो अपने परिजनों की स्मृति में पौधरोपण करना चाहता है, तो उनसे पौधा ले सकता है.

इसके लिए मोबाइल नंबर (094251 70798) संपर्क कर सकता है. वह खुद पौधे घर पर भिजवा देंगे. इनमें फलदार पौधे भी शामिल हैं. बड़ी बात ये कि उन्हें किसी भी तरह का कोई भी पौधा लेने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ेगा. लेकिन, जो व्यक्ति पौधा ले जाएगा, उसका नाम, नंबर, पता लिखवाया जाएगा. क्योंकि पौधे लेने वाले को संकल्प दिलाया जा रहा है कि वह इन पौधों को लगाने के बाद उनकी देखरेख करेगा, ताकि ये वृक्ष बन सकें और पर्यावरण में सुधार हो इसके लिए उनकी टीम भी देखने के लिए जाएगी.

2000 लोगों को करा चुके तीर्थ दर्शन
बता दें कि शैलेश की मां सरोज देवी का निधन 19 मई 2024 को हो गया था. उसके बाद इसी महीने के आखिरी सप्ताह में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिला और उस समय पौधारोपण को लेकर बातें सामने आईं. इसके बाद शैलेश ने मानसून के पूरे सीजन पौधरोपण करने और कराने का संकल्प लिया है. अपने पिता की स्मृति में भी शहर वासियों को तीर्थ दर्शन कराए हैं पहले यह अपने निजी वाहनों से तीर्थ दर्शन के लिए लोगों को भेजते थे. दूर की यात्रा के लिए ट्रेन की टिकट खरीद कर उन्हें देते हैं. अब तक 2000 से अधिक यात्री तीर्थ दर्शन इनके माध्यम से कर चुके हैं.

पिता की इच्छा पूरी करने को गरीबों की मदद
दरअसल, इनके पिता की इच्छा थी कि जब यह समर्थवान हो जाएंगे तो गरीबों के लिए, समाज के लिए कुछ करेंगे और अपने बेटों से वह इस बात का जिक्र करते रहते थे. बेटा होटल का कारोबार कर रहा है और हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं.

Tags: Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool