03
होटल के इंटीरियर से लेकर खाने के मेन्यू तक कहीं ऐसा नहीं लगेगा की आप भारत से बाहर हैं. चावल, कढ़ी, सात किस्म के नॉन, दाल मखनी, बटर चिकन, चिकन टिक्का, तंदूरी मशरूम, चना मसाला, दाल मखनी, पनीर टिक्का मसाला सहित नार्थ बिहार के सभी खानों का स्वाद मिल जायेगा.