मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को पहले समोसे लेने भेजा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब पति समोसे लेकर घर वापस लौटा तो पत्नी को फांसी के फंदे पर देख उसकी आंखें फटी रह गईं.
अपनी पत्नी की मौत देख पति भी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसने अपने ससुर को उसकी बेटी की मौत की खबर दी और खुद भी फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. अब इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में शोक की लहर छा गई है. दोनों ही घरों की महिलाओं ने रो-रोकर आंसुओं की नदी बहा दी है.
1 साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के मोहल्ला काजी टोला दक्षिणी का है. इस मोहल्ले के रहने वाले छोटू पुत्र प्रमोद कुमार सक्सेना उम्र 21 वर्ष का विवाह जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर के रहने वाले रामदास की पुत्री अंजलि उम्र 20 वर्ष के साथ बीते 4 दिसंबर 2023 को हुआ था. छोटू अपने पत्नी के साथ अपने भाई पुष्पेंद्र से अलग रहता था. जानकारी के मुताबिक छोटू चोरी करने का आदी था. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. छोटी की पत्नी इस बात से परेशान थी कि कहीं कुछ भी हो जाए तो पुलिस आपको तंग करने लगती है. छोटू की पत्नी उससे कहा करती थी कि यहां से कहीं दूर चलकर मजदूरी या फिर नौकरी कर गुजर बसर करेंगे.
चोरी करने का आदी था पति तो होता था झगड़ा
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. आज सुबह भी इसी मामले को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पत्नी अंजलि ने पति छोटू से समोसा लाने के लिए कहा. जब पति समोसा लेकर घर वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी घर में लगे कुंडे में फांसी के फंदे पर झूल रही है. ये नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में छोटू ने अपनी पत्नी को फंदे से उतार कर अपने ससुर को फोन कर सूचना दी कि आपकी पुत्री मर चुकी है.
इसके बाद खुद भी धोती के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसके घर पर मां और बहन कोई नहीं था. घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, सीओ सिटी अजय सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने दोनों शवो को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस पत्नी की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
Tags: Mainpuri News, Up crime news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 21:38 IST