Search
Close this search box.

सब पर भारी पड़ रहा है OnePlus का नया फोन! कीमत में सबसे सस्ता, फीचर्स कमाल, चलेगा गीले हाथों से भी

हाइलाइट्स

वनप्लस नोर्ड CE4 लाइट 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है.कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.ये फोन चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है.

वनप्लस के सबसे सस्ते फोन वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite 5जी ने एंट्री कर ली है. इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के इस लेटेस्ट फोन में 5500mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC चार्जिंग, AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नोर्ड CE4 लाइट 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट एक्वा टच फीचर के साथ आएगा. यानी कि इस फोन को गीले हाथों से चलाया जा सकता है.

वनप्लस का ये नया फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आया है, और इसे 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा शामिल है जो OIS और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिलती है.

पावर के लिए OnePlus के इस नए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 52 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है. ये फोन चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों की वजह से फट जाती है फोन की बैटरी, ब्लास्ट होकर लग सकती है आग भी…

कितनी है नए फोन की कीमत?
वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इसके 8GB + 128GB की कीमत 20,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत वनप्लस फोन की खरीद पर छूट दे रहा है. इस छूट के बाद नोर्ड CE 4 लाइट का 128GB वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 256GB वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

ग्राहक इस फोन को 27 जून से खरीद सकेंगे. सेल ऑफर्स की बात करें तो खरीदारों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

Tags: Mobile Phone, Tech news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool