नई दिल्ली. सदानंद वसंत दाते ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नए महानिदेशक का पदभार संभाला है. सदानंद वसंत दाते, महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने दिनकर गुप्ता से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बागडोर संभाली, जो आज रिटायर हो गए. दाते एनआईए में शामिल होने से पहले महाराष्ट्र में एटीएस के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने महाराष्ट्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें मीर भयंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त, संयुक्त आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और संयुक्त आयुक्त अपराध शाखा मुंबई शामिल हैं.
सदानंद वसंत दाते ने पहले भारत सरकार में सीबीआई में उप महानिरीक्षक और सीआरपीएफ में महानिरीक्षक के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए हैं. दाते को नवम्बर 2008 में मुम्बई पर नृशंस हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकाबला करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए 2008 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
सदानंद वसंत दाते को 2007 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है.
.
Tags: 26/11 mumbai attack, NIA, NIA Court, Nia raid
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 23:01 IST