भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में बदलते मौसम के साथ शहर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर की मूवमेंट भी बढ़ने लगी है. जिसके कारण भीलवाड़ा जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में पैंथर दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही मामला भीलवाड़ा जिले के रायपुर इलाके में देखने को मिला जहां पर रायपुर इलाके में पैंथर का मूवमेंट फिर दिखा हैं. गंगापुर में लगातार दिखने के बाद अब पैंथर ने रायपुर की ओर रुख कर लिया है.
रायपुर में सड़क पर घूमते हुए पैंथर कमरे में कैद हो गया है. दरअसल वहां से गुजर रहे राहगीर की नजर पैंथर पर पड़ी तो उन्होंने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने एक स्पेशल टीम का गठन कर संबंधित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है पैंथर की मूवमेंट बढ़ाने के कारण स्थानीय लोगों में धड़कन माहौल व्याप्त हो गया है.
वन विभाग की टीम ने रात्रि में की गश्त
ग्रामीण में कहा कि देर रात के समय जब हम गांव के बाहर घूम रहे थे तब इस दौरान सड़क के पर हमें एक पैंथर चलते हुए दिखाई दिया. इस दौरान हमने उस पैंथर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और बाद में पैंथर आगे जाकर खेत मे गायब हो गया. पेंथर होने की सूचना हमने वन विभाग की टीम को दी है इसके बाद वन विभाग की टीम अब रात्रि गश्त करने में लगी है.
लगातार बढ़ रहा पैंथर का कुंबा
भीलवाड़ा जिले के रायपुर , सहाड़ा, गंगापुर और करेड़ा क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण एक यह भी है कि इन क्षेत्रों में पैंथर का कुबा बढ़ रहा है जिसके वजह से यहां पैंथर के परिवार अच्छे से फल फूल रहे हैं इस क्षेत्र को पेंथर ने अपने रहने के लिए अनुकूल बना लिया है जिसके वजह से पेंथर इस जगह को पसंद कर रहे हैं. और कई बार पैंथर आबादी क्षेत्र का और जो खुद ही कर लेते हैं
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 14:21 IST