Shafali Verma Double Hundred Record
Shafali Verma Double Hundred World record : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मुकाबले के पहले ही दिन ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया दिया. अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी शेफाली वर्मा और मिताली राज ने शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत अफ्रीकी गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई की. भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा (Shafali Verma Fastest Double Hundred) महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज बन गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
FASTEST DOUBLE HUNDRED IN WOMEN’S TEST CRICKET HISTORY 🇮🇳
194 balls by 20-year-old Shafali…!!!! pic.twitter.com/VJovz7pbme
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
इसके अलावा भारत की ओर से पहली पारी में स्मृति मंधाना ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 149 रन बनाने में सफल रही. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए कुल 292 रनों की साझेदारी हुई. मंधाना औऱ शेफाली के बीच हुई 292 रनों की साझेदारी महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली बैटर
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 292 रन
किरन बलूच और साजिदा शाह- 241 रन
कैरोलीन एटकिन्स और अरन ब्रिंडल- 200 रन