01
साउथ दिल्ली के शाहपुर जट गांव में से दिल्ली वालों के साथ बॉलीवुड स्टार के लिए भी खरीदारी करने की पहली पसंद है. यहां पर आपको शॉपिंग करने के लिए बड़े-बड़े शोरूम और बुटीकस मिल जाएंगे. जहां लहंगा, गाउन, अनारकली और साड़ी सभी कुछ मिल जाएगा. वहीं, यहां पर आप अपने कपड़े अपने हिसाब से कस्टमाइज भी बनवा सकते हैं. अगर यहां पर कपड़ों की कीमत की बात करें तो शाहपुर स्ट्रीट में 5000 से लेकर 15000 तक में पार्टी के कपड़े मिल जाएंगे. इसी मार्केट में मौजूद दादा जग्गी हाउस में आपको सारे प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े मिलेंगे, जिनकी कीमत 10000 से लेकर 8 लाख तक रहती है. यह मार्केट संडे के दिन बंद रहता है.