शिमला. हिमाचल में चलने वाली हिमायलन क्वीन ट्रेन का सफर बेहद रोमांचक है. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि मंजिल से भी ज्यादा खूबसूरत दृश्य इसके रास्ते में नजर आते हैं, इसके बावजूद भी ट्रेन ट्रैक पर खाली दौड़ रही है, इसे कोई सवारी नहीं मिल रही है. ऐसा तब हो रहा है जब यह ट्रेन शिमला से कालका की ओर जा रही है. इसके पीछे की वजह है ट्रेन की समय सारणी में बदलाव हो जाना.
पिछले कई महीनों से ट्रेन देरी से शिमला से कालका की ओर रवाना होती है. उस समय में ट्रेन में एक भी सवारी नहीं मिल पा रही है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक रेलवे बोर्ड का कहना है कि हिमालयन क्वीन ट्रेन एक ही दिन में अप और डाउन चल रही है. इस कारण शाम को देरी से शिमला से ट्रेन चल पा रही है. ट्रेन के देरी से चलने के कारण अगली ट्रेनों का फायदा भी यात्री नहीं उठा पा रहे हैं.
टाइम टेबल में हुआ था बदलाव
गौरतलब है कि बीते साल जुलाई महीने में ट्रेन का टाइम टेबल बदल दिया गया था. इसके बाद से यात्री इसमें बैठने से झिझक रहे हैं. फिलहाल यह ट्रेन कालका से शिमला की ओर सुबह 11:55 बजे रवाना होती है. शाम करीब 4:45 बजे यह शिमला पहुंचती है, जबकि बोर्ड के अनुसार, इस ट्रेन की वापसी का समय शिमला से शाम 6:30 बजे का है. और रात 11:25 बजे ट्रेन के कालका पहुंचने का समय है, लेकिन यह ट्रेन शिमला से करीब शाम 7:30 बजे चल रही है और रात 12:30 बजे के बाद ही कालका पहुंच रही है.
इस वजह से हो रही है लेट
हिमालयन क्वीन सोमवार को भी लेट हो गई थी. यह कालका से तकरीबन 25 मिनिट देरी से रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि कालका से आने वाली ट्रेन किसान आंदोलन के कारण देरी से सोमवार को कालका पहुंची थी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हिमालयन क्वीन ट्रेन के लेट होने के बारे में पता लगाया जाएगा. इसके लिए ऑपरेशन टीम को कहा गया है. हालांकि किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेने देरी से संचालित हो रही हैं.
.
Tags: Himachal news, Indian Railway news, Irctc, Shimla News, Shimla Tourism
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:08 IST