गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश में बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक, एपीसीआई मैपर अपडेट और डीबीटी एनेबिल कराने का काम फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में विधवा पेंशन लाभार्थियों सहित अन्य कई तरह के स्कीम के लाभार्थियों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यूपी सरकार ने सभी जिलों को इस बारे में सख्त कदम उठाने को कहा है. अधिकारियों की मानें तो बार-बार कहने के बाद भी हजारों विधवा पेंशन भोगियों ने अभी तक आधार से बैंक खातों को लिंक तो छोड़िए डीबीटी भी एनेबल नहीं कराया है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद के प्रेस नोट की मानें तो निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद गाजियाबाद के ऐसे 5380 लाभार्थियों की सूची प्रेषित की गई है, जिन्होंने पेशन योजना के अन्तर्गत विभाग में अपने आधार लिंक करा दिये है. परंतु उनके द्वारा अपने बैंक खाते में आधार लिंक नहीं कराया गए हैं. ऐसे पेंशन भोगियों को जिला प्रशासन ने तुरंत ही आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा गया है.
21 साल की लड़की को दूसरी जाति के लड़के से हुआ प्रेम, बाप ने बुक कराई कैब, कुछ ही देर में हो गया कांड
नोटिस में लिखा गया है कि गाजियाबाद जिले में महिला पेंशन खासकर विधवा पेंशन के लाभार्थी, जिन्होंने अपने बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक एवं बैंक खाते में NPCI MAPPER पर अपडेट कराते हुए खाते को DBT Enabled (सक्रिय) नहीं कराया है, उन लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे तत्काल अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के साथ ही NPCI MAPPER पर अपडेट कराते हुए खाते को DBT Enabled (सक्रिय) करा लें, ताकि उनकी पेंशन धनराशि समय से उनके खाते में भेजी जा सके.
बता दें कि यह गाजियाबाद ही नहीं यूपी के हर जिले की कहानी है. ज्यादर विधवा पेंशन भोगी गरीब और अनपढ़ होने से उन्हें काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन को पिछले कई महीने से हिदायत दी गई थी, ऐसे महिलाओं को खाता आधार से लिंक कराने में मदद करें. साथ ही डीबीटी और एनपीसीआई मैपर भी अपडेट करा दें.
AI से हैक हो सकती है EVM? राहुल गांधी और एलन मस्क को IIT बॉम्बे से पढ़े इस शख्स ने दिया करारा जवाब
पूरे यूपी में केवाईसी न कराने की वजह से विधवा पेंशन ले रहीं लाखों लाभार्थियों पर संकट बढ़ सकता है. गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में शासन की ओर से लाभार्थियों की सूची मांगी गई है, जिससे पेंशन समय से जारी किया जा सके. लेकिन हजारों बैंक खाते में NPCI MAPPER पर अपडेट कराते हुए खाते को DBT (Direct Benefit Transfer) Enabled (सक्रिय) नहीं कराया है. इससे इस विधवा पेंशन समय पर मिलने में दिक्कत हो सकती है.
Tags: Ghaziabad News, Pension fund, Pension scheme, UP news
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 19:15 IST