लखनऊ. लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन के बाद रहीम नगर और अबरार नगर के अवैध मकानों पर योगी सरकार के बुलडोजर चलेंगे. कुकरेल नदी के किनारे यानी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को जल्द ही बुलडोजर गिराते हुए नजर आएंगे. प्रशासन कुकरेल नदी को जीर्णोंद्धार करने की प्रक्रिया में कुकरैल नदी के आसपास के सभी अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में है.
बीते कई दिनों से सिंचाई विभाग की टीम रहीम नगर और अबरार नगर में सर्वे कर रही थी. सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है और एक-दो दिन के अंदर अवैध मकानों की लिस्ट यानी अतिक्रमण का LDA को सौंप देगी. अधिकारियों ने बताया कि अगले एक-दो दिन के अंदर हमें सिंचाई विभाग वह लिस्ट सौंप देगा जिन मकानों पर तोड़ने की कार्रवाई होनी है. ये सभी मकान अवैध है और इनको गिराने की कार्रवाई होनी है. यहां से सरकारी जमीन मुक्त कराते हुए यह सरकार के कब्जे में वापस हो जाएगी.
पीएम आवास योजना के तहत मकान को लेकर बात होगी और फिर
बताया गया है कि पहले इन मकानों के कब्जाधारियों से बातचीत की जाएगी. इनसे पीएम आवास योजना के तहत मकान को लेकर बात होगी और फिर कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने कहा कि रहीम नगर और अबरार नगर में सभी इलाकों को देख लिया गया है. यहां सर्वे के अनुसार अवैध मकानों को तोड़ा जाएगा. यही पास में कुकरेल नदी भी है, उसके आसपास के अवैध कब्जों को हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है.
सर्वे का हुआ काम, नोटिस भी दे दिए अब शुरू होगी मुहिम
इस संबंध में कब्जाधारियो से चर्चा के बाद मुहिम शुरू होगी. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार सर्वे किया जा चुका है. अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिए गए थे. शायद अब फाइनल बात करके मकानों को तोड़ा जाएगा. रहीम नगर और अबरार नगर में पहले ही खलबली मच चुकी है. कई लोगों ने अब इस इलाके को छोड़कर दूसरी जगह जाकर रहना शुरू कर दिया है. लोगों को मालूम है कि आज नहीं तो कल ये अवैध मकान टूटना तय है. इसको देखते हुए कई लोगों ने इलाके से अलग अपना घर बना लिया है.
Tags: Lucknow city, Lucknow district level, Lucknow latest news, Lucknow news, UP big news, UP bulldozer action, Up hindi news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 22:33 IST