सत्यम कुमार/भागलपुर : रेल यात्री अब ट्रेन के डब्बे में बने रेस्तरां का मजा ले पाएंगे. यहां पर भोजन के साथ पौराणिक चीजों से सजे इस रेस्तरां में फोटोग्राफी की भी कमी नहीं रह जायेगी. दरअसल, यह यात्रियों एवम आमजनों के लिए रेलवे ने अनूठी पहल की है. जिससे यात्री अपने यात्रा को यादगार बना सकेंगे. यह रेलवे के परिसर में बना कर तैयार किया गया है, ताकि बाहर के लोग भी इस रेस्तरां का मजा ले पाएं. संशोधित कोच के भीतर तैयार किया गया है.
रेस्तरां ऑन व्हील्स सिर्फ भोजन प्रतिष्ठान नहीं है, बल्कि यह एक कोच के भीतर संशोधित कोच के भीतर भोजनालय बना कर तैयार किया गया. इसमें रेलवे के द्वारा हरेक तरह के फ़ूड आइटम को परोसा जाएगा. यहां जाने के लिए प्लेटफार्म टिकट की आवश्यकता लोगों को नहीं पड़ेगी. रेलवे इसको स्टेशन परिसर के बाहर जीआरपी थाना के बगल में तैयार करवाई है.
कलात्मक ढंग से सजाया जा रहा है इस रेस्तरां को
इस रेस्तरां को कलात्मक ढंग से सजाया जा रहा है. यह पारंपरिक रेस्तरां के विपरीत है. इसके अंदरूनी हिस्से को कलात्मक ढंग से सजाया जा रहा है. इस रेस्तरां में आकर्षक व पुरानी यादों से जुड़ी चीजों से सजाया जा रहा है. इसमें अंगप्रदेश के साथ साथ बिहार के फेमस चीजों से सजाया जा रहा है. जहां आप भोजन के साथ फोटोग्राफी का भी आंदन ले पाएंगे.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 22:28 IST