गुलशन कश्यप/जमुई : ग्रीष्म काल के दौरान लोगों को छुट्टियों में घर जाना होता है. अक्सर समर वेकेशन की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. रेलवे ने इस भीड़ से निपटने का इंतजाम कर लिया है. ग्रीष्म काल के दौरान रेलवे के द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिसके जरिए आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं.
इन ट्रेनों के जरिए आप बड़ी ही आसानी से यात्रा कर सकते हैं और अगर आपको समर वेकेशन के दौरान कहीं जाना है तो आपको इन ट्रेनों में टिकट भी आसानी से मिल सकता है. दरअसल, रेलवे के द्वारा समर वेकेशन के दौरान कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. इन ट्रेनों का परिचालन लगातार किया जा रहा है.
चलाई गई है दो समर स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए
समर वेकेशन के दौरान दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे के द्वारा हैदराबाद, सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे के द्वारा उनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है इन ट्रेनों में से एक ट्रेन किउल-जसीडीह रेलखंड पर भी गुजरेगी.
यहां चेक करिए इस ट्रेन की पूरी टाइमिंग
जानकारी देते हुए हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी. गौरतलब है कि इस ट्रेन का परिचालन समर स्पेशल के नाम से किया गया था. लेकिन अब इसके परिचालन को बढ़ा दिया गया है. अब यह ट्रेन जून महीने के आखिरी हफ्ते तक भी चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या-07052 सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 2 जुलाई तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी दोनों गाड़ियों में अलग-अलग श्रेणी के एयर कंडीशन कोच, शयनयान के 10 कोच, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे. तो अगर आप भी समर वेकेशन के दौरान हैदराबाद-रक्सौल या सिकंदराबाद की यात्रा करने वाले हैं तो आप इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 20:58 IST