रेखा की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वो एक्टर, जिन्हें मुंबई में आते ही टॉप स्टार रेखा के साथ फिल्म करने का मौका मिल गया था. पहली इतनी बड़ी फिल्म पाकर एक्टर खुद की किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. इस एक्टर के बेटे ने भी 15 साल फ्लॉप का टैग झेला है.