संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में एक किन्नर के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है. यह किन्नर बुरी तरह से घायल हालत में सड़क किनारे घायल हालत में मिली. उसके साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग में लकड़ी तक घुसा दी गई थी. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित किन्नर बेहोशी की हालत में होने के कारण घटना के बारे में जानकारी नहीं दे पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि मामला श्रीमाधोपुर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. अरनिया के पास आज सुबह एक महिला सड़क किनारे निवस्त्र हालत में घायल मिली. वह बेहोश थी. उसके गुप्तांगों में लकड़ी फंसी हुई थी. लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. इस पर स्थानीय थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात जायजा लिया. बाद में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में पता चला किन्नर है
अस्पताल में मेडिकल चैकअप पता चला कि वह किन्नर है. वहां उसका इलाज कराया गया है. उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर रहने वाली है. वहां वह किसी लड़के के संपर्क में थी और उसके साथ ही रह रही थी. पीड़िता की तरफ से जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर और सिंधी कैम्प थाने में शिकायतें दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है.
पुलिस कर रही है एक युवक की तलाश
बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। किन्नर के बेहोशी की स्थिति में होने की वजह से ज्यादा जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि जिस युवक पर शक है उसकी तलाश की जा रही है. बहरहाल वारदात के कारणों और आरोपी को कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है. लेकिन यह मामला इलाके में खासा चर्चा में बना हुआ है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:24 IST