कोडरमा. Diploma-Certificate entrance competitive Examination (PE/PM/PMM) 2024 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि ट्रेन का परिचालन 22 और 23 जून को किया जाएगा, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी.
रांची से पटना स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी
ट्रेन सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22.06.2024 को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23.06.2024 को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 4 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रुकेगी.
टाटा से पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी
ट्रेन सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 22.06.2024 को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23.06.2024 को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजूडीह, पुरुलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी.
Tags: Indian Railways, Kodarma news, Local18, Special Train
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 19:11 IST