Search
Close this search box.

यूपी में बनेगा बॉलीवुड! दिग्‍गज फिल्‍म प्रोड्यूसर ने किया करार, 1510 करोड़ का निवेश, मिलेंगी 10 हजार नौकरियां

हाइलाइट्स

फिल्म सिटी का निर्माण कम से कम 1,510 करोड़ रुपये में होगा. इससे 10 हजार नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी मिलेगी.

नई दिल्‍ली. यूपी में भी बॉलीवुड बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूपी के नोएडा शहर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और यमुना प्राधिकरण ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. फिल्म सिटी का निर्माण कम से कम 1,510 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है और इससे 10 हजार नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है.
बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के की पेशकश के साथ बोली जीती थी.

फिल्‍म सिटी के लिए गुरुवार को हुए करार पर बोनी कपूर और भूटानी समूह के आशीष भूटानी ने हस्ताक्षर किए. ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति में प्राधिकरण के कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool