02
बाराबंकी के जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में लगभग 12500 हेक्टेयर में आम की बागवानी होती है. क्योंकि, यहां बड़े बागवान हैं. यहा कई ऐसी रंगीन आम की वैरायटी है, जिनकी काफी ज्यादा डिमांड है, जैसे यकुति अच्छा आम है और बाजार में इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है. इसके अलावा गुलाब खास सुरखा बॉम्बे ग्रीन हुस्नआरा कपूरी दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली की अच्छी पैदावार है. ये बहुत ही स्वादिष्ट आम होते हैं. इसलिए लोग इन आमो को ज्यादा पसंद करते हैं.