ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजना संचालित कर रही हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में काफी संख्या में महिलाएं इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पातीं. महिलाओं को योजनाओं के साथ उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोडरमा में पहले महिला सशक्तिकरण केंद्र की शुरुआत की गई है.
योजनाओं की दी जाएगी पूरी जानकारी
कोडरमा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने Local 18 को बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन पर मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं और कानूनों से संबंधित जानकारी महिला लाभार्थियों तक पहुंचे सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता शिविरों, सेमिनार, सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है. महिलाओं के कल्याणार्थ, केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से समन्वय स्थापित कर महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एवं मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु महिलाओं के लिए जिला स्तर पर केंद्र की स्थापना की गई है.
जागरूकता रथ महिलाओं को करेगा जागरूक
सदर अस्पताल कोडरमा परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु केन्द्र का संचालन शुरू हुआ है. जिसमें मिशन शक्ति अन्तर्गत संचालित योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन, शक्ति सदन के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जाएगी. साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में जागरूकता रथ के माध्यम से भी महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस दौरान जागरूकता रथ ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.
हिंसा का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं के साथ किसी प्रकार के हिंसा होती है तब पीड़ित महिला सखी वन स्टॉप सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 181 अथवा नोडल पदाधिकारी से 8229877622 पर संपर्क कर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को 5 दिनों तक सबकी वन स्टॉप सेंटर में आवासीय सुविधा के साथ रखने का भी प्रावधान है इसके बाद महिला को उज्जवला होम बेहतर देखभाल के लिए भेज दिया जाता है.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 16:08 IST