मोहाली जिले के खरड़ में एक सरकारी एजेंसी के फर्जी कर्मचारी ने व्यापारी को सरकारी चावल का स्टॉक दिलवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी की है। एसएसपी मोहाली दीपक पारीक के आदेश पर खरड़ सदर पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जींद (नरवाना) के सुभाष चंद गोयल, जो गोयल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी कृषि विभाग के कार्यालय गए थे, जहां स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी गई और उन्हें कुछ दिन बाद आने के लिए कहा गया। इसके बाद, अनमोल नामक व्यक्ति ने सुभाष को फोन करके खुद को सरकारी एग्रीफैड कंपनी का कर्मचारी बताते हुए चावल और गेहूं का स्टॉक दिलवाने का झांसा दिया।
सुभाष को मोहाली के होटल में बुलाकर 20 लाख रुपये की मांग की गई, जिसके बाद 16 जून को सुभाष ने उक्त रकम उन्हें दे दी। लेकिन जब वह चावल लेने पहुंचे, तो पता चला कि स्टॉक आया ही नहीं। आरोपियों ने सुभाष से संपर्क करने पर टालमटोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।