जयपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इसका संबंध राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रतिभागियों से है. यह मॉक इंटरव्यू का वीडियो है. इसमें बताया गया है कि नकल करने के बाद सफल रहे प्रतिभागी दरअसल सरल प्रश्नों तक का जवाब नहीं दे पा रहे थे. इसमें एक महिला प्रतिभागी से लिव इन रिलेशन के बारे में पूछा गया था, लेकिन वह उसका जवाब नहीं दे पाई थी. News18 ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस परीक्षा के चयनित सफल प्रतिभागियों और ट्रेनिंग कर रहे इंस्पेक्टरों में से कुछ को अरेस्ट कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसी आशंका है कि पेपर लीक करने के बाद इसे कुछ खास प्रतिभागियों को बेचा गया था और उसके उत्तर बताए गए थे. अब वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर निजी कोचिंग सेंटर पर हुए मॉक इंटरव्यू में आसान से सवालों के जवाब नहीं दे पाईं थीं.
दो ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर के कथित वीडियो वायरल
पेपर लीक के खुलासे के बाद चयनित दो प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर के कथित वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये उनके परीक्षा में सफल होने और चयन से पहले एक निजी कोचिंग सेंटर पर मॉक इंटरव्यू के हैं. बताया गया है कि इन मॉक इंटरव्यू में एक प्रतिभागी से पूछा कि लिव इन रिलेशन क्या होता है? इस पर महिला प्रतिभागी ने गलत जवाब दिया था. उनसे कहा था कि एक लड़का और लड़की आपस में प्रेम करते हैं. लड़का पहले से ही शादीशुदा है और घर पर उसकी पत्नी है. अब लड़का उस लड़की को कुछ दिनों के लिए अगर अपने घर ले जाता है तो उसे लिव इन रिलेशन कहते हैं.
14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स अरेस्ट, ज्यादातर जालोर, सांचोर, बाड़मेर जोधपुर और चूरू से
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स में से ज्यादातर जालोर, सांचोर, बाड़मेर जोधपुर और चूरू जिले के हैं. अब 2 और ट्रेनी इंस्पेक्टर्स से पूछताछ की जा रही है. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच स्पेशल इंवेस्टिंगेशन टीम (SIT) कर रही है. इस टीम को एसओजी एवं एटीसी के एडीजी वीके सिंह लीड कर रहे हैं. एडीजी वीके सिंह ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 14 ट्रेनी थानेदारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. इस दौरान उन्होंने इस पूरे केस से जुड़ी तफ्तीश को भी मीडिया के साथ साझा किया था.
.
Tags: Hindi news india, Latest viral video, Paper Leak, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police, Recruitment, Social Media Viral
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 22:24 IST