कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत के एक गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दूल्हा गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचा. बारातियों को द्वारचार के साथ जोरदार स्वागत भी किया गया. डीजे पर बाराती जमकर थिरके. जयमाला के कार्यक्रम के बाद फेरों की बारी आई. इसी बीच, दुल्हन ने दूल्हे के साथ चौथा फेरे लेते समय अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को दोनों पक्ष के लोगों ने बहुत समझाया लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. थक-हारकर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिवार ने अपनी बेटी की शादी रूरा गांव में तय की थी. गोद भराई और तिलकोत्सव कार्यक्रम पहले ही हो चुके थे. 23 अप्रैल मंगलवार को शादी थी. दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा.
लड़कीवालों ने सभी बारातियों को जोरदार स्वागत किया. फिर जयमाला की रस्म निभाई गई जहां दूल्हा और दुल्हन ने एकदूसरे को जयमाला पहनाई. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच फेरों की शुरुआत हुई. तीन फेरे लेने के बाद दुल्हन अचानक से दुल्हन बिगड़ गई. उसने गांठ खोलकर कहा कि शादी नहीं करेगी.
दूल्हे को वरमाला डालने जा रही थी दुल्हन, अचानक हुआ शोर, घुमाई नजर, और तोड़ दी शादी
दुल्हन के मुंह से ये शब्द सुनकर दोनों पक्ष चौंक गए. दोनों पक्षों ने दुल्हन को बहुत समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं मानी और शादी न करने की जिद पर अड़ी रही. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दुल्हन ने वहां पर मौजूद लोगों के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने कहा कि ‘मैंने पहले ही दूल्हे को फोन पर बारात न लाने के लिए कहा था.’ दोनों पक्षों में समझौते के लिए बातचीत शुरू हुई और फैसला किया कि वह दिए गए उपहार को वापस कर देंगे.
इस संबंध में, चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी. दोनों पक्षों ने लिखित रूप से समझौता कर लिया है.
.
Tags: Bizarre news, Kanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 18:50 IST